पीएम ने की BCCI अध्यक्ष से फ़ोन पर बातचीत, जल्द स्वस्थ होने की मांगी दुआ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 3, 2021

नई दिल्ली। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से फोन पर बात की और उनका हाल जाना। साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली की पत्नी डोना से भी बात की। वही न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ‘प्रधानमंत्री ने रविवार की सुबह बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली से बात की। प्रधानमंत्री ने उनकी पत्नी डोना गांगुली से भी फोन पर बात की और गांगुली की तबियत के विषय में पूछा। साथ ही प्रधानमंत्री ने सौरव गांगुली के जल्द ठीक होने की कामना की।’

बता दे कि, शनिवार को BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली गांगुली को जिम में वर्क आउट करने के दौरान हाॅर्ट-अटैक आया था जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है।

वही शनिवार को ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी वुडलैंड्स अस्पताल में जाकर सौरव गांगुली से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से भी बात की थी। अस्पताल के बाहर प्रेस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘सौरव गांगुली ने मुझसे बात की अब उनकी हालत बेहतर है। मैं अस्पताल डाक्टरों का आभार प्रकट करती हूं।’