PM मोदी “मैन ऑफ आइडियाज” : शिवराज

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 16, 2021
MP News

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी “मैन ऑफ आइडियाज” हैं। उन्होंने भारत की गरिमा संपूर्ण विश्व में बढ़ाई है। उन्होंने जिस तरह से कोरोना महामारी का मुकाबला कर कम से कम क्षति के सिद्धांत पर कार्य किया उससे उनके सक्षम नेतृत्व के प्रमाण मिलते हैं।

उन्होंने वर्षों और दशकों से लंबित राष्ट्र की समस्याओं के समाधान के मार्ग तलाश किए। देश के नागरिक भी उन्हें अभूतपूर्व नेतृत्व वाले प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार कर चुके हैं। आज प्रत्येक क्षेत्र में राष्ट्र विकास की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की जन्म वर्षगाँठ के अवसर पर हो रहे कार्यक्रमों की सफलता के लिए कामना भी की है।