BJP संसदीय दल की बैठक में PM का हुआ जोरदार स्वागत, 3 मिनिट तक बजती रही जोरदार तालियां, ये एजेंडा तय करेंगे पीएम

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: December 14, 2022

संसद के मौजूदा सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय दल की पहली बैठक आज हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सदनों के करीब 380 बीजेपी सांसदों के लिए एजेंडा तय कर सकते हैं. बैठक शुरू होने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी का गुजरात जीत के लिए जोरदार स्वागत किया. इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद हैं. इस बैठक में G-20 देशों की सफल यात्रा के लिए प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है.

BJP संसदीय दल की बैठक में PM का हुआ जोरदार स्वागत, 3 मिनिट तक बजती रही जोरदार तालियां, ये एजेंडा तय करेंगे पीएम
दो बड़े नेता नहीं हुए शामिल

संसद में बीजेपी सांसदों की अब तक यह सबसे ज्यादा संख्या है. कई दशकों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी पार्टी की बैठक में मौजूद नहीं हैं. दरअसल, पार्टी ने हालिया लोकसभा चुनाव में उन्हें इस आधार पर टिकट नहीं दिया था कि वे पार्टी द्वारा निर्धारित 75 साल की आयुसीमा को पार कर गए हैं. पहली बैठक 25 जून के लिए निर्धारित थी, लेकिन राजस्थान बीजेपी प्रमुख और राज्य सभा सदस्य मदन लाल सैनी के निधन के बाद इसे टाल दिया गया था. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 303 सीटों पर जीत हासिल की थी.