पीएम मोदी की गुजरात दौरे की शुरुआत, पहले केशुभाई पटेल को समर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 30, 2020
PM modi

आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिन के गुजरात दौरे पर होंगे। अपने दौरे पर मोदी को कई नई योजना का शुभारंभ करना है। लेकिन मोदी सबसे पहले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि देंगे। केशुभाई पटेल गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे है। गुरुवार को उनका निधन हो गया था। पीएम मोदी शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे केशुभाई पटेल अहमदाबाद से श्रद्धांजलि समर्पित करेंगे। फिर पीएम मोदी अपने आगे के कार्यक्रम के लिए गांधीनगर जाएंगे।

आपको बता दे की केशुभाई पटेल का गुरुवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उन्हें उनकी उम्र 92 वर्ष की थी और उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।केशुभाई पटेल गुजरात के 2 बार मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के दिग्गज नेता थे। इसके पहले पीएम मोदी ने ट्वीट के माध्यम से अपना शोक व्यक्त किया था। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट पर लिखा था कि हमारे प्यारे और सम्मानित केशुभाई का निधन हो गया है। मैं बहुत व्यथित और दुखी हूं। वह एक उत्कृष्ट नेता थे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग की देखभाल की। उनका जीवन गुजरात की प्रगति और हर गुजराती के सशक्तीकरण के लिए समर्पित था।

आगे मोदी ने कहा कि केशुभाई पटेल ने बीजेपी को मजबूत करने के लिए सम्पूर्ण गुजरात में कई रैली की। उन्होंने आपातकाल का भी कड़ा विरोध किया। पीएम मोदी ने कहा कि किसान कल्याण के मुद्दे उनके दिल के सबसे करीब थे।विधायक, सांसद, मंत्री या सीएम के रूप में रहते हुए उन्होंने सुनिश्चित किया कि किसान हितैषी उपाय पारित किए जाएं।