यास तूफान को लेकर PM मोदी की हुई समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 23, 2021

टाउते तूफान के बाद अब पूर्वी तटीय क्षेत्रों पर यास तूफान का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में आज पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक की। दरअसल, इस तूफान को लेकर मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान यास में बदलने की संभावना जताई है। दरअसल, 26 मई को पश्चिम बंगाल व ओडिशा तट पर पहुंचने का अनुमान जताया है। इसको देखते हुए आज पीएम मोदी ने बैठक बुलाई जिसमें अमित शाह भी शामिल हुए साथ ही अन्य कई नेता भी शामिल हुए।

इसमें पीएम मोदी ने निर्देश दिए कि संभावित खतरे वाले स्‍थानों से लोगों को समय पर सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया जाए। इस समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानी एनडीआरएफ ने चक्रवात यास से निपटने के लिए 46 टीमों को पहले से ही काम में लगाया है। बता दे, 13 टीम आज हवाई मार्ग से जा रही हैं। साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने राहत, खोज, बचाव अभियानों के लिए जहाजों, हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने बैठक के दौरान अफसरों को निर्देश दिए कि बिजली और टेलीफोन नेटवर्क की कटौती के समय को कम किया जाए। साथ ही इस दौरान अफसरों से तूफान के समय लोगों को क्‍या करना है और क्‍या नहीं करना है, इसके दिशानिर्देश तैयार करने को भी कहा है। ऐसे में उन्‍होंने कहा कि ये दिशानिर्देश स्‍थानीय भाषा में भी लोगों के लिए जारी किए जाएं। इसके अलावा बैठक में पीएम मोदी को जानकारी दी गई कि कैबिनेट सचिव ने 22 मई को नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग की थी। ऐसे में इसमें सभी तटीय राज्‍यों के प्रमुख सचिव और संबंधित मंत्रालय व एजेंसी शामिल थीं।