राहुल के रायबरेली से लड़ने पर PM मोदी का हमला, बोले- ‘डरो मत’ कहने वालों को मैं कहता हूं ‘भागो मत’

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी दौर के बीच एक के बाद एक लगातार ताबड़तोड़ रैलियां करते हुए नजर आ रहे है। इस बीच जब आज वे पश्चिम बंगाल के बर्धमान पहुंचे तो यहां भी उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर जमकर हमला बोला।

राहुल के रायबरेली से लड़ने पर PM मोदी का हमला, बोले- 'डरो मत' कहने वालों को मैं कहता हूं 'भागो मत'

राहुल के साथ पीएम ने टीएमसी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। खुलेआम हिंदुओं को धमकी दी जा रही है, जो यहां की सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े करती है। पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस के पास विकास का विजन ही नहीं है। ये तीनों पार्टियां किसी राज्य का क्या हाल कर सकती हैं, ये आप अच्छी तरह जानते हैं।

आगे रैली में संबोधन देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह जनता की सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं। उनका सपना केवल जनता के सपनों को पूरा करना है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी अमेठी से डर के कारण रायबरेली भाग गए। पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद से कहा, ‘डरो मत’ कहने वालों को मैं कहता हूं ‘भागो मत’।