थोड़ी देर में पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन, CAA को लेकर कर सकते हैं बड़ा ऐलान!

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 11, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करने वाले हैं। इस संबोधन में उनके कुछ बड़ा ऐलान करने की संभावना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी CAA को लागू करने का ऐलान कर सकते हैं।


बता दें कि, CAA को संसद से पारित हुए करीब पांच साल बीत चुके हैं, लेकिन सरकार अभी तक इसे लागू नहीं की है। CAA को लेकर देश में बड़े स्तर पर विरोध भी हुआ था, जिसके बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।

बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा है कि गृहमंत्री ने देश से जो वादा किया था उसे लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह फक्र और खुशी का पल है। महात्मा गांधी ने देशवासियों से आजादी के समय वादा किया था कि यदि बांग्लादेश, पाकिस्तान या अफगानिस्तान में हिंदुओं को परेशान किया जाएगा तब भारत में उनको लाकर नागरिकता देने का प्रावधान होना चाहिए।