ब्रिटेन में होने वाली G-7 समिट में हिस्सा नहीं लेंगे PM मोदी, जाने क्या है वजह

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 11, 2021

देश में कोरोना की नई लहर ने तांडव मचा रखा है, अस्पतालों से आए दिन संक्रमितों के मरने की खबर भी रुकने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में देश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को मोदी सरकार दुरुस्त करने में लगी है, साथ ही सभी संभव प्रयास से देश के लोगों की जान बचाने में जुटी हुई है। इसी बीच अब एक और बड़ी खबर आई है, कोरोना के कारण इस स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने बड़ा निर्णय लिया है।

बता दें कि देश में बढ़ रहे कोरोना की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी अगले महीने होने वाली G-7 समिट में हिस्सा नहीं लेंगे। आज यानि कि मंगलवार को विदेश मंत्रालय की तरफ से इस बात को साफ़ कर दिया गया है।

पीएम मोदी के शामिल न होने को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन में होने वाली G-7 समिट में हिस्सा न लेने का फैसला लिया है। बता दें कि G-7 समिट 11 से 13 जून के बीच ब्रिटेन के कॉर्नवाल में आयोजित होनी है।