आज अमेरिका के लिए रवाना होंगे PM मोदी, इन मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति के साथ करेंगे बैठक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 22, 2021

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के लिए रवाना होने जा रहे हैं. पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच अफगानिस्तान के घटनाक्रम के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी. विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को बताया कि दोनों नेताओं के बीच कट्टरपंथ, चरमपंथ व सीमा पार से होने वाले आतंकवाद की रोकथाम के तरीकों पर भी वार्ता होगी. साथ ही भारत-अमेरिका वैश्विक साझेदारी का और अधिक विस्तार करने पर मुख्य रूप से चर्चा होगी.

विदेश सचिव ने प्रेस वार्ता में कहा कि “मोदी बुधवार को अमेरिका रवाना होंगे और 26 सितंबर को भारत लौटेंगे. राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के अलावा प्रधानमंत्री 24 सितंबर को ‘QUAD’ नेताओं की एक बैठक में शरीक होंगे और अगले दिन न्यूयार्क संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय आम बहस को संबोधित करेंगे.”

श्रृंगला ने बताया कि “प्रधानमंत्री अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और अपने आस्ट्रेलियाई तथा जापानी समकक्षों के साथ भी वार्ता करेंगे. मोदी और बाइडन की द्विपक्षीय बैठक में अफगानिस्तान के हालिया घटनाक्रम के बाद की मौजूदा क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति, पड़ोसी और अफगानिस्तान के दीर्घकालिक एवं प्राथमिकता वाले विकास साझेदार के तौर पर हमारे हितों पर भी चर्चा होगी. “