रविवार को एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे PM Modi, जानें रुट डिटेल्स

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 22, 2023

देश में लगातार वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जा रहा है जो की मिनी मेट्रो ट्रेन के रूप में जानी जाती है। अब तक कई राज्य को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल चुकी है। ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है कि रविवार 24 सितंबर को एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेन की सौगात देश को मिलने वाली है, जिन्हें एक बार फिर देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।


इन ट्रेनों की शुरुआत होने के बाद देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी। पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब इतनी बड़ी मात्रा में वंदे भारत ट्रेन को पीएम हरी झंडी दिखाते हुए नजर आएंगे। इससे पहले आपने देखा होगा कि एक या फिर 2 ट्रेन को एक साथ हरी झंडी दिखाई गई थी। लेकिन अब एक साथ 9 ट्रेनों को रवाना किया जाएगा।

इन रुट पर होगी शुरू
जानकारी के लिए बता दें कि, राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा, केरल के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा और तमिलनाडु के चेन्नई को 2-2 ट्रेन मिलने वाली हैं। 9 वंदे भारत ट्रेनों को अलग-अलग रूट्स पर चलाया जाएगा. इन ट्रेनों को रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा, विजयवाड़ा-चेन्नई, तिरुनेलवेली-चेन्नई, राउरकेला-पुरी, उदयपुर-जयपुर, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, जामनगर-अहमदाबाद, हैदराबाद-बेंगलुरु रुट पर चलाया जाएगा।