बिहार को बड़ा तोहफा देते हुए पीएम ने की सीएम की तारीफ, कहा- नए बिहार के लिए निभाया अहम किरदार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2020

नई दिल्‍ली : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत पीएम मोदी ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया. आज प्रधानमंत्री मोदी ने एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के एक ब्‍लॉक और दो बॉटलिंग संयंत्रों का उद्घाटन किया. साथ ही पीएम ने 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एक बार फिर नीतीश कुमार का एनडीए के चेहरे के रूप में समर्थन कर दिया है.

पीएम मोदी ने इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार की भी जमकर सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने न्‍यू इंडिया और न्‍यू बिहार के लक्ष्‍य पूरे करने में अहम भूमिका अदा की है. बिहार ने कई समस्याओं का सामना किया है, हालांकि नीतीश कुमार ने न्‍यू इंडिया और न्‍यू बिहार की लक्ष्‍य प्राप्ति के लिए काम किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को भी याद किया. पीएम ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं रहे हैं. मैं उनको नमन करता हूं. उनके जाने से बिहार और देश की राजनीति में शून्य पैदा हुआ है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करूंगा कि रघुवंश प्रसाद ने अपनी आखिरी चिट्ठी में जो भावना प्रकट की है, उसे मिलकर पूर्ण किया जाएगा.

बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) द्वारा निर्मित 193 किलोमीटर की दुर्गापुर-बांका पाइपलाइन खंड पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन विस्तार परियोजना का ही अंश है. पी मोदी ने खुद 17 फरवरी 2019 को इस परियोजना का शिलान्यास किया था.