प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से किया वार्ता, ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 9, 2021

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर वार्ता की है। उन्होंने ट्वीट से जानकारी देते हुए बतया है कि दोनों देश शांति-सुरक्षा के लिए रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर प्रतिबद्ध है। मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “जो बाइडेन से बात की और उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। हमने क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की, प्राथमिकताएं साझा कीं, जलवायु परिवर्तन के संबंध में सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए।”

इस दौरान मोदी ने कहा कि दोनों देश के प्रधानमंत्री हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे बाहर शांति, सुरक्षा के लिए रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। आपको बता दे कि बीते माह 20 जनवरी को जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। उसके बाद यह पीएम मोदी की पहली बातचीत है उनसे, हालंकि मोदी ने पहले उनको शपथ ग्रहण करने पर बधाई देने के लिए ट्वीट भी किया था।

पीएम मोदी ने कहा था, ”भारत अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।” उन्होंने कहा था कि हम साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए साथ खड़े हैं।