राज्यसभा में बोले पीएम मोदी, कहा- जिम्मेदारियों को पूरा करें, यहीं हमारा कर्त्तव्य

नई दिल्ली : संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. इसमें पीएम मोदी ने भी शिरकत की और इससे पहले पीएम ने मीडिया से बात करते हुए कोरोना की वैक्सीन पर जोर देते हुए कहा कि, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. इसके बाद पीएम ने संसद में एक बार फिर राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हरिवंश नारायण सिंह को भी जीत की बधाई दी और उनकी सराहना की. पीएम ने कहा कि, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने बहुतों के लिए काम किया है. हम सभी ने उनके सदन की कार्यवाही के संचालन के तरीके को देखा है.

पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपने भाषण में आगे कहा कि, संसद सत्र सबसे मुश्किल समय में चल रहा है. कोरोना महामारी में स्थिति बिलकुल विषम है. हालांकि परिस्थिति जो भी हो, उसमें ये सदन काम करे, देश के लिए जरूरी जिम्मेदारियों को पूरा किया जाना चाहिए, यहीं हमारा कर्तव्य है.

बता दें कि आज से शुरू हुआ संसद का सत्र 1 अक्टूबर तक चलेगा. हर दिन लोकसभा और राजयसभा 4-4 घंटे तक चलेगी. जिसमें लोकसभा सुबह जबकि राज्यसभा शाम की पाली में कार्य करेगी. शनिवार और रविवार के दिन भी लोकसभा संचालित होगी.