LIVE :PM मोदी ने लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार का किया शंखनाद,19 हजार करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार का शुभारंभ कर दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह जिला बेहद महत्वपूर्ण शहर माना जाता है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 19000 करोड़ के परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। पीएम मोदी ने अपने उदबोधन की शुरूआत भारत माता की जय के नारे से की । उन्होनें जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि मैं आपके प्यार के लिए अभीभूत हूं । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कि जिक्र किया ।

इस दौरान पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ मौजूद रहे । पूर्व सीएम कल्याण सिंह पर जिक्र करते हुए ,कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है। बता दे कल्याण सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इसी इलाके से आते है। उन्होनें 2047 तक भारत केा विकसित करने का लक्ष्य रखा ।