Ram Mandir Updates : PM मोदी ने श्रमजीवियों पर बरसाए फूल, बोले- राम विवाद नहीं, समाधान हैं

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 22, 2024

Ayodhya Ram Mandir : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को शुभ घड़ी बताया और इस मौके पर समस्त देशवासियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, “मैं अभी गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूं. कितना कुछ कहने को है लेकिन कंठ अवरुद्ध है.” सियावर रामचंद्र की जय… आज हमारे राम आ गए हैं, से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे रामलला अब टेंट में नहीं, दिव्य मंदिर में रहेंगे.


इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा के समापन के बाद पीएम ने अयोध्या रामलला के मंदिर निर्माण करने में अपनी अहम् भूमिका निभाने वाले सभी श्रमजीवियों को सम्मानित करते हुए उनके ऊपर पीएम मोदी ने फूलों की बारिश की. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के समापन के साथ ही आज पीएम मोदी ने ‘यजमान’ के रूप में अपने 11 दिन के अनुष्ठान पूरे किए. आपको बता दे कि देशभर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, जिसे देखते हुए कई राज्यों में 22 जनवरी को पब्लिक हॉलिडे घोषित किया है. वहीं केंद्र सरकार ने भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.

पीएम ने श्रमजीवियों का सम्मान करने के बाद संबोधन देते हुए कहा, “राम विवाद नहीं, समाधान है. आज मैं पूरे पवित्र मन से महसूस कर रहा हूं कि कालचक्र बदल रहा है. यह सुखद संयोग है कि हमारी पीढ़ी को एक कालजयी पथ के शिल्पकार के रूप में चुना गया है. हजारों वर्ष बाद की पीढ़ी राष्ट्र निर्माण के हमारे आज के कार्यों को याद करेगी इसलिए मैं कहता हूं यही समय है, सही समय है.”