Cyclone Yaas को लेकर अलर्ट पर पीएम मोदी, बुलाई शीर्ष अधिकारियों की आपात बैठक

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 23, 2021

साइक्लोन यास को देखते हुए इसकी तैयारी की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने आज रविवार को शीर्ष अधिकारियों संग बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम मोदी संग अमित शाह भी शामिल होंगे। इसके अलावा कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। बता दे, पीएम मोदी ने इस बैठक में साइक्लोन यास के खतरों के खतरे को देखते हुए इसकी समीक्षा की तैयारी में जुट गए है। इस बैठक में एनएमडीए, टेलीकॉम,पावर, सिविल एविएशन, अर्थ साइंसेज विभाग के सचिव भी मौजूद रहेंगे, जो सुबह 11 बजे प्रस्तावित है।

जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान यास के 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है। पीएम मोदी की बैठक से पहले चक्रवाती तूफान यास से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की भी बैठक हुई। बता दे, इस बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने की। इस मीटिंग के दौरान यास से निपटने के लिए केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों, एजेंसियों की तैयारियों के बारे में जानकारी ली गई थी।

इसके अलावा भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक ने इस समिति को चक्रवाती तूफान के ताजा हालात के बारे में जानकारी से भी अवगत करवाया है। गौरतलब है कि, इस बैठक में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार, पुडुचेरी के मुख्य सचिव और अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में गृह, विद्युत, शिपिंग, दूरसंचार, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, नागरिक उड्डयन एवं मत्स्य पालन मंत्रालयों के सचिव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, एनडीएमए के सदस्य सचिव, आईडीएस के प्रमुख और तटरक्षक बल, एनडीआरएफ और आईएमडी के महानिदेशक शामिल हुए थे।