UP में समाजवादी पार्टी पर खूब बरसे PM मोदी, कहा- ‘सपा का गुंडा राज नहीं देखा, योगी ने सही तरीके से लागू किया स्वच्छता अभियान…’

Srashti Bisen
Published:

उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव के अगले चरण से पहले आज़मगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए , प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में समाजवादी पार्टी के शासनकाल को “गुंडा राज” कहा। उन्होंने चुनावी रैली में आए लोगों से कहा, आपने समजवादी पार्टी के ‘गुंडा राज’ के पुराने दिन देखे हैं… योगी जी ने उत्तर प्रदेश में दंगाइयों, माफियाओं, अपहरणकर्ताओं और जबरन वसूली गिरोहों के खिलाफ मेरे ‘स्वच्छता अभियान’ को सही तरीके से लागू किया है।