PM Modi in UNGA: वाशिंटन के बाद न्यूयॉर्क पहुंचे PM मोदी, संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 25, 2021

वॉशिंगटन: अमेरिका के व्‍हाइट हाउस में शुक्रवार को भारतीय समयानुसार देर रात हुई क्‍वाड देशों की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्‍यूयॉर्क पहुंच चुके हैं, जहां पर वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर वॉशिंगटन पहुंचे थे, जो कोविड -19 महामारी के प्रकोप के बाद से उनकी पहली यात्रा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्षों के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आयोजित क्‍वाड नेताओं के पहले व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा लिया. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, उनका दृढ़ विश्वास है कि चार लोकतंत्रों का समूह ‘फोर्स फॉर ग्लोबल गुड’ के रूप में कार्य करेगा और हिंद-प्रशांत के साथ-साथ पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करेगा.