देशवासियों को पीएम मोदी ने दी सबसे बड़ी गारंटी, कहा- तीसरे कार्यकाल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 26, 2023

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को प्रगति मैदान में कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया इस दौरान पीएम मोदी ने ड्रोन उड़ाते हुए कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन की शुरुआत की। बता दें कि इस सेंटर का नाम भारत मंडपम रखा गया है। लेकिन इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी जीत का दावा ठोकते हुए।


देश को एक बड़ी गारंटी भी दे दी है। उन्होंने कहा है कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। गौरतलब है कि 2024 में लोकसभा चुनाव होना है उसे से पहले पीएम मोदी का दावा ठोकना काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बन गया है। भारत मंडपम के उद्घाटन करते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि हमारी सरकार बहुत दूर का सोच रही है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हम आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत बहुत सब मना रहे हैं। दुनिया यह जान चुकी है कि भारत लोकतंत्र की जननी है। आगे उन्होंने कहा कि भारत मंडपम हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत और नायाब तोहफा है जानकारी के लिए बता दें कि जी-20 के कार्यक्रम भारत मंडप अपने ही होने वाले हैं, जहां दुनियाभर से लोग आएंगे।