पंजाब में हुआ अनोखा विरोध, विजयादशमी में जलाया पीएम का पुतला

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 26, 2020

पंजाब में दशहरे के अवसर पर पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया। दरअसल विजयदशमी पर पंजाब में पुतले में मोदी का मास्क लगा कर जलाया गयाअब इस बात ने टूल पकड़ लिया है। बीजेपी ने इस पूरे मामले का इल्जाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर लगाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि “पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है वह राहुल गांधी के इशारों पर किया जा रहा है. नड्डा ने कहा कि इस तरह की घटना शर्मनाक है लेकिन अनापेक्षित नहीं है। “

इसके पूर्व में राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर के इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि ‘कल पंजाब में जो हुआ वह दुखद है. प्रधानमंत्री के प्रति पंजा​ब के किसानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. यह एक खतरनाक मिसाल है और देश के लिए अच्छा नहीं है. प्रधानमंत्री को उनके पास जाना चाहिए, उनकी बात सुननी चाहिए और उन्हें तुरंत राहत देनी चाहिए।’

इस अप्रिय घटना के बाद से लगातार बीजेपी कांग्रेस की ओर हमला कर रही है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब में पीएम मोदी का पुतला जलाने का शर्मनाक ड्रामा राहुल गांधी के द्वारा निर्देशित है, लेकिन उन्हें ऐसी ही उम्मीद थी। उन्होने यह भी कहा की गांधी परिवार ने कभी पीएम पद की गरिमा नहीं बनाई रखी है।