पीएम मोदी ने की अमेरिका में हुई हिंसा की निंदा, ट्वीट कर कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 7, 2021
modi trump | Indore News

अमेरिका में जब से चुनाव हुए है तब से वहां का माहौल बिगड़ा हुआ है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अब हार स्वीकारने को तैयार नहीं है। ऐसे में उनके समर्थकों ने भी अब अमेरिका में तोड़-फोड़ शुरू कर दी है। जिसके बाद अब पीएम मोदी ने भी आज यानी गुरुवार को अमेरिका के वाशिंगटन में हुई हिंसा चिंता जाहिर की है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण ढंग से होना जरूरी है।

पीएम मोदी ने की अमेरिका में हुई हिंसा की निंदा, ट्वीट कर कही ये बात

जानकारी के मुताबिक, वाशिंगटन में हजारों की संख्या में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल पर कब्जा करने की कोशिश की है। साथ ही सीनेट में बवाल भी काटा है। इसको लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने कहा है कि वाशिंगटन डीसी में हिंसा और उपद्रव की खबरों से उन्हें दुख पहुंचा है। सत्ता का ट्रांसफर सही और शांतिपूर्ण ढंग से होना जरूरी है। इस तरह के प्रदर्शनों के जरिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है।

गौरतलब है कि यहां नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को चुनाव जीतने का सर्टिफिकेट दिया जाना था। अनुमान है कि उसी चलते यह हंगामा किया गया है। डोनाल्ड ट्रंप चुनावी नतीजों को लेकर भाषण दें रहे थे, इसके बाद ही अमेरिका के कैपिटल परिसर के बाहर ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। हिंसा के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट न सिर्फ 12 घंटों के लिए बंद कर दिया बल्कि नियमों का उल्लंघन करने पर हमेशा के लिए ट्रंप को ब्लॉक करने की चेतावनी भी दी है। इसके अलावा जो बाइडन ने हिंसा को राजद्रोह बताया है।