PM मोदी ने की ईरान के SCO में शामिल होने की घोषणा

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 4, 2023

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। वर्चुअल शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज सहित अन्य सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कुछ देश आतंकवादियों को पनाह देते हैं। ये क्षेत्रीय शांति के लिए बड़ा खतरा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दो दशक में SCO एशियाई क्षेत्र की समृद्धि, शांति और विकास के लिए प्रमुख प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। PM मोदी ने ईरान के SCO में शामिल होने की घोषणा भी की। उन्होंने ईरान के लोगों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में वैश्विक स्थिति एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर है।

PM मोदी ने कहा, हमें मिलकर यह विचार करना चाहिए कि क्या हम एक संगठन के रूप में हमारे लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में समर्थ हैं? उन्होंने कहा कि विवादों, तनावों और महामारी से घिरे विश्व में फर्टिलाइजर और ईंधन का मुहैया होना सभी देशों के लिए बड़ी चुनौती है। PM मोदी ने कहा- हम SCO को अपना परिवार मानते हैं। कुछ देश क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को नीतियों में जगह देते हैं। आतंकवादियों को पनाह देते हैं। आतंकवाद क्षेत्र की शांति के लिए खतरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट में आतंकवाद को लेकर भी निशाना साथा।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि ईरान आज एससीओ की बैठक में शामिल है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने SCO समिट में कहा, हमें हर तरीके के आतंकवाद का सामना करना होगा। धार्मिक अल्पसंख्यकों पर किसी भी तरह के हमले बर्दाश्त नहीं हों।