MP

लाभार्थियों के पक्के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना के लिए बढ़ाई गई तारीख, केंद्र सरकार ने दी राहत

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 4, 2025
pm awas yojna

PM Awas Yojana : पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार द्वारा उन्हें राहत दी गई है। कुछ राज्यों में आवास सर्वे की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में पक्के घर का सपना देख रहे जरूरतमंद लोगों के लिए यह खबर बेहद काम की हो सकती है।

केंद्र सरकार द्वारा आवास सर्वे की तारीख को आगे बढ़ाए जाने के बाद वैसे लाभार्थी, जिन्होंने 15 मई तक अपनी जमीन का सर्वे नहीं कराया है। उनके पास एक और मौका होगा। हालांकि सरकार ने इससे पहले कई मौके दिए थे ताकि देश भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।

लाभार्थियों के पक्के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना के लिए बढ़ाई गई तारीख, केंद्र सरकार ने दी राहत

कई राज्यों में आवास सर्वे का काम पूरा

बता दे कि कई राज्यों में आवास सर्वे का काम पूरा हो चुका है और उसके बाद सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ राज्यों को ही जरूरी काम के लिए कुछ और दिन की मोहलत दी है। हरियाणा समेत कई राज्यों में सर्वे के लिए तारीख को बढ़ा दिया गया है

सर्कुलर जारी

केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के तहत हरियाणा मेघालय अंडमान निकोबार दीप समूह में आवास प्लस सर्व 2024 की तारीख 7 जून तक बढ़ा दी गई है। 26 मई को निर्देश जारी किए गए हैं।जिसके तहत राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकार के निवेदन पर केंद्र सरकार द्वारा सर्वे के लिए अतिरिक्त मोहलत दी गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लोगों को योजना का लाभ मिल सके।

सर्वे के जरिए आवेदक की जमीन और कच्चे मकान की मैपिंग की जाएगी। इसी के आधार पर लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की जाएगी। इसी लिस्ट के हिसाब से घर बनाने के लिए मैदानी इलाकों में 120000 रुपये जबकि पहाड़ी क्षेत्र में 130000 रुपए केंद्र सरकार की और लाभार्थियों को भेजे जाते हैं।