खंडवा के बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा दुर्घटना का हुए शिकार, खाई में गिरी तेज रफ्तार कार!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 19, 2021

विधायक देवेंद्र वर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, विधानसभा के शासकीय समिति में शामिल होने के लिए भोपाल जा रहे विधायक का वाहन खाई में पलट गया. यह घटना देवास जिले कन्नौद की बताई जा रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि अचानक कार का संतुलन बिगड़ने की वजह से वह खाई में जा गिरी।


जानकारी के अनुसार, वाहन में विधायक देवेंद्र वर्मा सहित उनके पीए गिरिराज सिंगर व सुरक्षा गार्ड सवार थे. इस दुर्घटना में दृवार को मामूली चोटें आई है तो वहीं विधायक स्म्रत सभी सुरक्षित हैं. इस दुर्घटना के बाद भोपाल जाने की जगह विधायल अन्य वाहन से खंडवा के लिए दोबारा रवाना हो गए.

भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने बताया कि “विधानसभा की शासकीय समिति की बैठक में शामिल होने के लिए खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा सहित मांधाता विधायक नारायण पटेल, पंधाना विधायक राम दांगोरे अलग अलग वाहनों से रवाना हुए थे. दुर्घटना में विधायक देवेंद्र वर्मा का वाहन खाई में गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ है. वे सकुशल हैं और खंडवा के लिए रवाना हो गए हैं.”