24 जुलाई तक पायलट को राहत, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

जयपुर। राजस्थान सरकार में चल रही तनातनी कके बीच अब हाई कोर्ट ने 24 जुलाई तक सस्पेंस बढ़ा दिया है। दरअसल आज हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सचिन पायलट और उनके समर्थकों को 24 जुलाई तक का समय दे दिया है।

कोर्ट ने आज दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी कर 24 जुलाई तक फैसला सुरक्षित रखा है। हाई कोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी से कहा कि आप 24 जुलाई तक कोई भी कार्यवाही नहीं करेंगे। बता दें कि पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट और उनका समर्थन करने वाले 18 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने का विधानसभा से भेजे गए नोटिस को चुनौती देने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

इस मामले में वकील हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी सचिन पायलट गुट की ओर से दलील रख रहे है। सचिन पायलट ने कहा है  कि गहलोत सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिस का कोई कानूनी आधार नहीं है।