पायलट को अब कोर्ट से राहत, 21 जुलाई तक नोटिस पर रोक

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के बीच चल रही तनातनी के बीच रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। 2018 मेें विधानसभा चुनाव के दौरान बहुमत प्राप्त कर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार तो आ गई लेकिन अब यहां सरकार में ही फूंट पड़ गई है। मसला अब राजस्थान हाई कोर्ट तक आ पहुंचा है। हालांकि कोर्ट ने सचिन पायलट को अब कुछ राहत दी है। हाईकोर्ट ने 21 जुलाई तक विधानसभा के नोटिस पर रोक लगा दी है। इस मामले में अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी।

बता दें कि पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट और उनका समर्थन करने वाले 18 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने का विधानसभा से भेजे गए नोटिस को चुनौती देने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस मामले में वकील हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी सचिन पायलट गुट की ओर से दलील रख रहे है। सचिन पायलट ने कहा है  कि गहलोत सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिस का कोई कानूनी आधार नहीं है।