असम में भूकंप से हुई बर्बादी की तस्वीरें आई सामने, इमारतें झुकीं, सड़कें टूटीं, देखें फोटो

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 28, 2021

असम के गुवाहाटी सहित पूर्वोत्तर में भूकंप के तेज झटके आज सुबह सुबह महसूस किये गए। ये भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर आया। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 बताई जा रही है। इसका मेन केंद्र तेजपुर था। इसके झटके पूरे असम राज्य लेकर बिहार और उत्तर बंगाल तक महसूस किए गए हैं।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘असम के विभिन्न हिस्सों में आए भूकंप के सिलसिले में मुख्यमत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की. हरसंभव केंद्रीय मदद का उन्हें आश्वासन दिया. असम के लोगों के कुशल-क्षेम की कामना करता हूं.’ (फोटो: ANI/Twitter)

भूकंप इतना तीव्र था कि इसकी वजह से घरों में दरार आ गई सड़कें भी फट गई और पहाड़ भी टूट गया। इन सबको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से हालात पर चर्चा की है। साथ ही राज्य को केंद्र की तरफ से मदद का वादा दिया गया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने भी भूकंप के बाद हुए नुकसान की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा जताया है. (फोटो: Twitter/@himantabiswa)

बता दे, पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि असम के विभिन्न हिस्सों में आए भूकंप के सिलसिले में मुख्यमत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की। हरसंभव केंद्रीय मदद का उन्हें आश्वासन दिया। असम के लोगों के कुशल-क्षेम की कामना करता हूं।

सीएम सोनोवाल ने राज्य के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि गृहमंत्री अमित शाह ने भूकंप के बाद राज्य में हुए हालात का फोन पर जायजा लिया. (फोटो: ANI/Twitter)

इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने भी भूकंप के बाद हुए नुकसान की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं। जिसमे देखा जा सकता है कि भूकंप कितना तीव्र था। इसको लेकर अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा जताया है।

शाह ने ट्वीट किया भूकंप के बाद राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हालात का अवलोकन करने के लिए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की. केंद्र सरकार असम के भाई-बहनों के साथ मजबूती से खड़ी है. सभी की सुरक्षा और भलाई की कामना कर रहा हूं. (फोटो: ANI/Twitter)

साथ ही सीएम सोनोवाल ने राज्य के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि गृहमंत्री अमित शाह ने भूकंप के बाद राज्य में हुए हालात का फोन पर जायजा लिया। बता दे, इससे पहले बीती 5 अप्रैल को सिक्किम में भूकंप आया था।

असम में रिक्टर स्केल पर 6.4 तीव्रता के इस भूकंप का शिकार केवल सड़कें और इमारतें ही भूकंप का शिकार नहीं हुई हैं. राज्य के उदलगुरी जिले में स्थित भैरवकुंड पहाड़ भी टूट गया है. (फोटो साभार: the_hindu/Twitter)

उस समय रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई थी। इसको लेकर एक अधिकारी ने बताया था कि भूकंप के झटके असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी महसूस किए गए थे। भूकंप का केन्द्र भारत-भूटान सीमा के पास 10 किलोमीटर की गहराई में था।