Petrol Diesel Price : 6500 से अधिक पेट्रोल पंप पर 3 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल, डीजल में भी छूट, इस दिन तक ले सकेंगे लाभ

देश की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी नायरा एनर्जी द्वारा सालाना बजट वाली स्कीम को लागू किया गया है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Petrol Diesel Price : आम जनता के लिए बड़ी खबर हैं।  प्राइवेट सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी एक महा बचत उत्सव लेकर आई है। 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक इस उत्सव के तहत ग्राहकों को फायदे दिए जाएंगे।कंपनी 3000 या उससे ज्यादा का पेट्रोल खरीदने का प्रति लीटर ₹3 की छूट देगी। इसी तरह 600 से 2999 तक का पेट्रोल खरीदने पर दो रुपए प्रति लीटर की छूट दी जाएगी।

कंपनी डीजल खरीदने पर ग्राहकों को ₹1 प्रति लीटर की छूट देगी। बता दे कि देश की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी नायरा एनर्जी द्वारा सालाना बजट वाली स्कीम को लागू किया गया है। नायरा एनर्जी में रूस की कंपनी रोजनेफ्ट का भी निवेश है।

महा बचत उत्सव हमारे ग्राहकों से जुड़ने का एक जरूरी तरीका

1 अप्रैल से 30 जून 2025 टकल से लागू किया गया है। नायरा एनर्जी के मार्केटिंग ऑफिसर मधुर तनेजा का कहना है कि महा बचत उत्सव हमारे ग्राहकों से जुड़ने का एक जरूरी तरीका है। हमें इस साल इसे फिर से शुरू करके खुशी हो रही है और इसका अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। ग्राहकों को हम पर भरोसा है और हम पूरे देश में ग्राहकों को फ्यूल पर अच्छी बचत देना चाहते हैं।

देशभर में इसके 6500 से अधिक पेट्रोल पंप

बात दे स्कीम वैसे समय पर आई है, जब गर्मी की छुट्टियां भी शुरू हो रही है। ऐसे में ग्राहकों को यात्रा और घूमने फिरने में ज्यादा बचत का लाभ मिलेगा। नायरा एनर्जी के सभी पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल पर तुरंत छूट मिलेगी। अच्छी बचत करने का मौका भी उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दे कि गुजरात के वाड़ीनर में नायरा एनर्जी की 2 करोड़ टन क्षमता वाली रिफाइनरी है। इसके अलावा देशभर में इसके 6500 से अधिक पेट्रोल पंप है।

वही इस महा बचत के तहत 30 जून 2025 तक कंपनी 3000 या उससे ज्यादा का पेट्रोल खरीदने पर प्रति लीटर ₹3 की छूट देगी। 600 से 2999 रुपए तक का पेट्रोल खरीदने पर प्रति लीटर 2 रुपए की छूट मिलेगी। डीजल खरीदने वाले ग्राहकों को प्रति लीटर एक रुपए की छूट दी जाएगी।