हाईवे पर लोगों ने लुटे टमाटर, ड्राइवर रोकता रहा लोग कैरेट-बोरियां भरकर भागते रहे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 19, 2024

मध्य प्रदेश के सागर जिले में अनियंत्रित होकर टमाटरों से भरा एक ट्रक पलट गया। इसके बाद टमाटर को लूटने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रक का ड्राइवर असहाय होकर खड़ा रहा। ड्राइवर ने लोगों को रोकने की काफ़ी कोशिश की लेकिव लोग भाग खड़े हुए।


मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के रजोआ गांव के पास एक हादसा हुआ। जहाँ टमाटर से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही जैसे ही लोगों की नज़र टमाटरों पर पड़ी, लोगों ने टमाटर लूटना शुरू कर दिया। इस दौरान ट्रक के ड्राइवर ने लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया लेकिन तब तक लोग 8 क्विंटल से ज्यादा टमाटर लूट कर भाग चुके थे। आपको बता दें की वर्त्तमान में टमाटर का भाव 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो चल रहा है।