लालू के लाल की तबीयत बिगड़ी, आनन-फानन में माँ-भाई देखने पहुंचें

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 3, 2020

पटना : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और परिवार में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप चक्कर खाकर अपने घर में गिर गए थे. अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उनके घर उनकी माँ राबड़ी देवी और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव पहुंचें. सूत्रों की माने तो तेज प्रताप के घर पर एम्बुलेंस भी बुलाई गई थी. जहां जानकारी मिली है कि फिलहाल तेज प्रताप को अस्पताल ले जाया गया है.

दूसरी ओर आपको बता दें कि बिहार में इस समय चुनावी माहौल है और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सबसे बड़े चेहरे हैं. चुनाव के लिए इस समय राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ ही सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप में देने में लगी है. इसे लेकर आज आरजेडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी. बता दें कि बिहार में 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को तीन चरणों में चुनाव सम्पन्न होंगे. जबकि नतीजे 10 नवंबर को जारी होंगे.