9 महीने बाद आज खुला पशुपतिनाथ मंदिर, इन नियमों के साथ कर सकेंगे दर्शन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 16, 2020

कोरोना के चलते 9 महीने तक बंद रहने के बाद आज पशुपतिनाथ मंदिर को खोल दिया गया है। ये मंदिर नेपाल के काठमांडू में स्थित है। ये बेहद ही प्रसिद्ध मंदिर है। आपको बता दे, पशुपति एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट के अनुसार, कोरोना के चलते लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी चीज़ों को बंद किया गया था जिसके बाद धीरे धीरे सभी जगह खोल दी गई लेकिन पशुपतिनाथ मंदिर को अभी तक नहीं खोला गया था।


वहीं आज इस मंदिर को कोरोना के प्रोटोकॉल को देखते हुए खोला गया है। यहां दर्शन करने के लिए लोगों को कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। इस बारे में बात करते हुए पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रदीप ढकाल ने बताया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, भक्तों को मंदिर के अंदर प्रार्थना करने की अनुमति दे दी गई है।

इसके साथ ही मंदिर में भगवान पशुपति नाथ के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों को कोरोना वायरस को देखते हुए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। जिसमे बताया गया है कि लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा। लाइन में खड़े भक्तों को एक दूसरे से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी। साथ ही सैनिटाइज की व्यवस्था भी की गई है।

इन सबके अलावा प्रदीप ढकाल का कहना है कि भले ही मंदिर खोला जा रहा है लेकिन अभी विशेष पूजा और सामूहिक भजन-कीर्तन की अनुमति नहीं होगी। कोरोना के चलते इन साड़ी चीजों पर रोक लग गई थी लेकिन हम धीरे-धीरे विशेष पूजा, भजन और अन्य अनुष्ठानों को शुरू करेंगे। वहीं मंदिर में स्वास्थ्य सुरक्षा प्रक्रियाओं को अपनाने के चलते फिलहाल इन्हें बंद ही रखा गया है।