Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन, नीरज चोपड़ा ने रजत पदक और हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता। अब 14वें दिन की बारी है. इस दिन भारतीय एथलीट कुल 4 इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं. भारत के पास इस दौरान कुश्ती में कांस्य पदक जीतने का मौका होगा. इन ओलिंपिक में किसी भी भारतीय एथलीट ने कुश्ती में पदक नहीं जीता है. ऐसे में अमन सहरावत को ये मौका मिलेगा।
पेरिस ओलंपिक 2024: देखें आज का शेड्यूल
FILE PHOTO: Olympic rings to celebrate the IOC official announcement that Paris won the 2024 Olympic bid are seen in front of the Eiffel Tower at the Trocadero square in Paris, France, September 16, 2017. REUTERS/Benoit Tessier/File PhotoView this post on Instagram
Paris Olympics 2024 दिन 14: पेरिस ओलंपिक में भारत का मुकाबला आज
12.30 बजे- अदिति अशोक, दीक्षा डागर, गोल्फ (तीसरा राउंड)
2.10 बजे- महिला टीम, एथलेटिक्स, 4*400 रिले रेस (पहला राउंड)
2.35 बजे – पुरुष टीम, एथलेटिक्स, 4*400 रिले रेस (पहला राउंड)
9.45 बजे- अमन सहरावत, पुरुष कुश्ती, 57 किग्रा फ्रीस्टाइल
Paris Olympics 2024: ‘भारत कुल 5 पदकों के साथ तालिका में 64वें स्थान पर’
पेरिस ओलंपिक में 13 दिन का खेल बीत चुका है और भारत कुल 5 पदकों के साथ 64वें स्थान पर है। भाला फेंक में नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक से चूक गए। हालाँकि, उन्होंने भारत के लिए रजत पदक जीता और ट्रैक और फील्ड में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने। हॉकी टीम ने ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। अब 14वें दिन की बारी है. इस दिन भारत को एक और मेडल मिल सकता है. अमन सहरावत कुश्ती के फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे। अमन को सेमीफाइनल में जापानी पहलवान ने हरा दिया था। आज वह कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. इसके अलावा भारतीय एथलीट 3 और इवेंट में हिस्सा लेंगे।