गरीबी, महंगाई की मार झेल रहे ‘पाकिस्तान’ की मुश्किलें बढ़ी, मोदी सरकार ने रावी नदी का पानी रोका, जानें पूरा मामला

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 26, 2024

पाकिस्तान की ओर बहकर जाने वाली रावी नदी पर भारत सरकार ने डेम बनाकर रोक दिया है। रावी नदी पर शाहपुर कंडी प्रोजेक्ट इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट 206 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराएगा। वहीं, इसका बैराज पाकिस्तान को जा रहा 1150 क्यूसेक पानी पंजाब और जम्मू-कश्मीर को देगा। इस प्रोजेक्ट के बनने से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ने वाली है।

आपको बता दें यह परियोजना पठानकोट जिले में रणजीत सागर बांध से नीचे स्थापित हो रही । इस परियोजना से उपलब्ध होने वाला पानी पंजाब में 5000 हेक्टेयर और जम्मू-कश्मीर में 32000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई में सहायक होगा। जिसमें जल भंडारण की क्षमता 4.23 ट्रिलियन घन मीटर फुट है।

गरीबी, महंगाई की मार झेल रहे 'पाकिस्तान' की मुश्किलें बढ़ी, मोदी सरकार ने रावी नदी का पानी रोका, जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बांध निर्माण का काम पूरा हो चुका है,वहीं, बिजली निर्माण के लिए पावर हाउस तैयार किए जा रहे हैं। रणजीत सागर बांध से छोड़े गए पानी का उपयोग इस परियोजना के लिए बिजली पैदा करने के लिए किया जाना है। पिछले साल केंद्रीय जल आयोग के अधिकारियों ने इस परियोजना की समीक्षा करते हुए इसके पूरा होने का समय जुलाई 2022 तय किया था।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के साथ तनातनी पर सरकार द्वारा पानी को रोकने के लिए कहा गया था। सरकार के इस कदम से पाक सरकार की मुश्किलें बढने वाली है। पंजाब के मुख्य सचिव ने परियोजना के कामकाज पर संतोष जताते हुए उम्मीद जताई है कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस साल के अंत तक परियोजना में बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा।