देवास: मकान की छत पर दिखा पाकिस्तान का झंडा, मकान मालिक पर केस दर्ज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 30, 2020

 

देवास: देवास में एक मकान पर कथित तौर पर पाकिस्तान का झंडा लहराने का मामला सामने आया है। घटना के फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की गई है। पुलिस मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक़, देवास में औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक मकान की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगा होने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच करने के लिए पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मकान मालिक फारुख खां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।