15 साल से दिल्ली में अंडरग्राउंड था पाक का आतंकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mohit
Published on:

दिल्ली: दिल्ली पुलिस को आतंकियों की कार्रवाई पर बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, दिल्ली में पाकिस्तान के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली के लक्ष्मी से आतंकी का नाम मोहम्मद अशरफ अली की गिरफ्तारी हुई है. आतंकी का नाम मोहम्मद अशरफ अली 15 साल से दिल्ली में रह रहा था और उसने यहां शादी भी रचाई. लोगों को ध्यान भटकाने के लिए वह छोटे-मोटे काम करता था.

उसके पास से फर्जी पासपोर्ट के साथ ही AK-47, हैंड ग्रेनेड और पिस्टल समेत कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. इससे पहले खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में हमलों की साजिश रच सकती है. इसी के बाद अलर्ट जारी किया गया था और सुरक्षा बढ़ाई गई थी. त्योहारों से ठीक पहले दिल्ली में पाकिस्तान आतंकी की गिरफ्तारी को बड़ी साजिश का भंडाफोड़ माना जा रहा है.