गोवा में बढ़ी ऑक्सीजन की किल्लत, चार घंटे में गई 13 लोगों की जान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 14, 2021
corona in india

देशभर में कोरोना की दूसरी लहार ने आतंक मचा रखा है। वहीं लगातार अब तक ऑक्सीजन की कमी भी देखने को मिल रही है। अभी हाल ही में ऑक्सीजन की कमी को लेकर एक मामला सामने आया है। जिसमे बताया जा रहा है कि गोवा के गोवा मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर ऑक्सीजन की किल्लत लोगों की मौत का कारण बनी है।

दरअसल, गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीती रात दो बजे से सुबह 6 बजे तक 13 लोगों की मौत हो गई है। ये मौत ऑक्सीजन लेवल की कमी के कारण हुई है। बताया जा रहा है कि इस अस्पताल में बीते दिनों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीज़ों की जान जा चुकी है, जो प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।

लगातार ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत हो रही है। दरअसल, मगलवार के दिन 26 और बुधवार के दिन 20 वहीं गुरुवार को 15 और अब शुक्रवार को 13 लोगों की मौत दर्ज की गई है। मौत का कारण सिर्फ एक ही है ऑक्सीजन की कमी। वहीं यहां अधिकारियों का कहना है कि लॉजिस्टिक में दिक्कत के कारण ऐसा हुआ है।