भूमि पूजन के बाद भड़क उठे ओवैसी, कहा-प्रधानमंत्री, मैं भावुक हूं क्योंकि एक मस्जिद 450 साल से वहां खड़ी थी।

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 5, 2020

नई दिल्ली: जिस दिन का पूरे देश को इंतज़ार था वो दिन आज आ गया। अयोध्या राममंदिर भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई दिग्गज शामिल हुए वही भूमि पूजन के बाद एआईएमआई नेता असदुद्दीन ओवैसी प्रधानमंत्री मोदी पर भड़क गए। ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,”पीएम मोदी ने राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होकर पीएम की शपथ का उल्लंघन किया है। यह लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हार है।”

साथ ही एआईएमआई नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,”प्रधानमंत्री ने आज कहा कि वह भावुक थे। मैं कहना चाहता हूं कि मैं भी उतना ही भावुक हूं क्योंकि मैं सह-अस्तित्व और नागरिकता की समानता में विश्वास करता हूं। प्रधान मंत्री, मैं भावुक हूं क्योंकि एक मस्जिद 450 साल से वहां खड़ी थी।”

वही दूसरी ओर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने लालकृष्ण आडवाणी, अशोक सिंघल और अन्य लोगों के योगदान को याद करते हुए कहा कि,”समान विचारधारा वाले संगठनों ने राम मंदिर बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए लगभग 30 वर्षों तक संघर्ष किया।” उन्होंने कहा की,”पूरे देश में आज खुशी की लहर है। सदियों की आशा पूरी होने की खुशी है। सबसे बड़ा आनंद उस आत्म-विश्वास का आत्म-बोध है जो आज भारत को आत्म-निर्भर बनाने के लिए आवश्यक था।”

उन्होंने कहा की,”मंदिर के निर्माण के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया। आज हमारी प्रतिज्ञा पूरी हुई। हमने एक प्रतिज्ञा ली। मुझे याद है कि तत्कालीन आरएसएस प्रमुख बालासाहेब देवरस ने हमसे कहा था कि हमें 20-30 वर्षों तक संघर्ष करना होगा, तभी यह पूरा होगा। हम 30 साल तक संघर्ष करते रहे और 30 वें साल में हमें अपने संकल्प को पूरा करने का सुख मिला।”