इंडेक्स अस्पताल के निशुल्क कैंप में 100 से ज्यादा लोगों ने लिया परामर्श, अस्पताल में भर्ती कर होगा गंभीर बीमारी का इलाज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 24, 2020

इंदौर। मरीजों की सेवा और बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध इंडेक्स मेडिकल कॉलेज व अस्पताल द्वारा सिंगापुर टाउनशिप में आज निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अस्पताल के 15 विशेषज्ञों ने टाउनशिप के 100 से ज्यादा लोगों की जांच कर परामर्श दिया और निराकरण भी किया। जिसमे से 20 मरीजों को ऑपरेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया l आयोजन में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन डॉ. जी.एस.पटेल व एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव मौजूद थे l

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन डॉ. जी.एस.पटेल ने बताया टाउनशिप के मरीजों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं थीं और इनके परामर्श के लिए क्षेत्रीय प्रतिनिधि और जनता द्वारा लगातार कैंप लगाने की मांग की जा रही थी। इसी बात को ध्यान में रखकर सिंगापुर टाउनशिप में निशुल्क कैंप रखा गया। यहां करीब 100 से ज्यादा लोगों ने डॉक्टरों से सलाह ली।