रुद्रपुर। उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से 40 लाख की हेरोइन बरामद हुई है।
उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की कुमाऊं यूनिट ने 40 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 135 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक टीम को सूचना मिली थी कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में नशे की खेप सप्लाई होने जा रही है। जिसपर टीम द्वारा बीती शाम रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर रोडवेज बस स्टेशन के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। तभी स्टेशन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति (उम्र 55 साल) आता दिखाई दिया। शक होने पर जब टीम द्वारा उसे रुकने को कहा तो वो सकपका गया। शक होने पर जब टीम ने तलाशी ली तो उसके पास से 135 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धर्मवीर गंगवार निवासी निस्बी, पोस्ट ऑफिस भैंसोड़ी, थाना मिलक, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी ने बताया कि वह हेरोइन को मीरगंज बरेली से लाता है, जिसे वह रुद्रपुर समेत आसपास के क्षेत्र में बेचता है। पूछताछ में आरोपी ने अन्य कई ड्रग तस्करों के नाम भी उगले हैं। पुलिस द्वारा आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। वहीं पुलिस अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी जुटाने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा।