Home Minister : अमित शाह की यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक, सासंद का पीए बनकर रहा था घूम

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: September 8, 2022

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में मुंबई का दौरा किया था। इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक होने का मामला सामने आया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एक शख्स काफी देर तक उनके आगे पिछे घुमता रहा। फिलहांल उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। यह शख्स आंध्र प्रदेश के एक सांसद का PA बताया जा रहा है।

संदिग्ध रूप से रहा था घूम

हाल ही के दिनों में गृह मंत्री शाह ने महाराष्ट्र के मुंबई शहर का दौरा किया। उस दौरान आंध्रप्रदेश के सांसद का पीए यात्रा में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। जब यात्रा शहर के मालाबार हिल स्थित डिप्टी सीएम के आवास पर रैली पहुंची तो वहा से उसको गिरफ्तार कर लिया हैं।

Home Minister : अमित शाह की यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक, सासंद का पीए बनकर रहा था घूम

पीए के हाथ में ये मिली चीज

यह घटना बीते मंगलवार की हैं। जब हेमंत पवार गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के सुरक्षा घेरे के काफी पास घूमता दिखा था। हेमंत पवार की उम्र 32 साल है। उसके हाथ में गृह मंत्रालय का बैंड भी था। हालांकि, वह इसे पहनने के लिए अधिकृत नहीं था। जब गृह मंत्रालय के किसी अधिकारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, तब उसकी तलाश शुरू की गई। हालांकि, पुलिस ने उसे 3 घंटे में ही खोज लिया, जब वह अपने घर धुले के लिए निकल रहा था।

Also Read : Mumbai Blast दोषी याकूब के कब्र की बदली तस्वीर, कई सवालों के घेरे में हैं पूर्व सीएम उद्धव

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि हेमंत पवार आंध्र प्रदेश के सांसद के पीए के तौर पर काम करता है. उसके पास संसद का पास भी है। लेकिन उसने जो गृह मंत्रालय का बैंड हाथ में पहन रखा था, वह उसके लिए अधिकृत नहीं था और इसका इस्तेमाल करने के लिए उसे सजा भी हो सकती है। पुलिस को आशंका है कि हेमंत किसी व्यक्ति को यह दिखाना चाहता था कि वह वरिष्ठ नेताओं के कितने करीब है और वह गृह मंत्रालय में काम करता है।

सभी नेताओं के साथ हई बैठक

अमित शाह मंगलवार को मुंबई दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीएमसी चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर सभी सांसदों, विधायकों, एमएलसी और पार्षदों के साथ बैठक की थी। इस दौरान अमित शाह ने कहा था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे वाली शिवसेना ही असली शिवसेना है। अमित शाह का ये बयान ऐसे वक्त पर आया, जब महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद से एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच शिवसेना पर दावे को लेकर चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई जारी है।