फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को जब अचानक एक शख्स ने मारा थप्पड़

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 8, 2021

नई दिल्ली : दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के ड्रोम क्षेत्र में खड़े लोगों के साथ मिल रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को मंगलवार को दर्शकों की भीड़ में एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद मैक्रों के सुरक्षा दल ने तुरंत उस शख्स को पकड़ लिया और राष्ट्रपति को उससे दूर ले गए।

मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पकड़े गए लोगोंं से पूछताछ जारी है।

यह घटना तब हुई जब मैकों दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के ड्रोम क्षेत्र के दौरे पर थे, जहां उन्होंने रेस्तरां मालिकों और छात्रों से बात की कि कोविड-19 महामारी के बाद कैसे उनका जीवन सामान्य हो रहा है।