चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी केस में हुआ बड़ा खुलासा, आरोपी छात्रा ने 50-60 गर्ल्स के नहाते बनाए नन्ग वीडियो

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: September 18, 2022

पंजाब के मोहाली यूनिवर्सिटी केस में फर्स्ट ईयर की छात्रा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि, आरोपी छात्रा ने वॉशरूम में मोबाइल रखकर 50-60 छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बनाए हैं। उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो शेयर किए हैं। पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसने सिर्फ अपना ही वीडियो भेजा है, किसी दूसरी छात्रा का वीडियो नहीं बनाया है।

मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा

छात्रा के मुताबिक, गर्ल्स हॉस्टल पहले बॉयज हॉस्टल था, इसे बाद में गर्ल्स हॉस्टल में तब्दील किया गया है। हालांकि अभी कई बॉयज यहां रह रहे हैं. छात्रा ने दावा किया है कि हॉस्टल वार्डन और अन्य पदाधिकारी मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद हमने विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी ने कहा था कि आरोपी स्टूडेंट ने पूछताछ में बताया है कि उसने किसी दूसरी छात्रा का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया है। उसने सिर्फ अपना ही वीडियो रिकॉर्ड करके भेजा है. एसएसपी के मुताबिक, आरोपी का मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

पुलिस टीम को शिमला भेजा

मोहाली के एसएसपी (ग्रामीण) ने बताया कि आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड के पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम शिमला भेजी गई है। वह शिमला में रहता है. हॉस्टल वार्डन, जिसने छात्रा से वीडियो डिलीट करने के लिए कहा था। उससे भी पूछताछ की जाएगी. शुरुआती जांच में आरोपी ने बताया था कि उसने अपने वीडियो बॉयफ्रेंड के साथ शेयर किए। हॉस्टल की लड़कियों को बंद करने के आरोप झूठे हैं।

सबूत जुटाने में जुटी पुलिस

इससे पहले रविवार सुबह यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे एसएसपी विवेक सोनी ने बताया था कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं, लेकिन कुछ सबूत और भी जुटाने हैं. इसके साथ ही एसएसपी ने बताया कि आरोपी छात्रा शिमला में किसी शख्स को ये वीडियो बनाकर भेजती थी. हम इस मामले में भी जांच कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वहां वीडियो क्यों भेजे गए.

घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश: भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ है. हमारी बेटियां हमारी शान हैं. घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं, जो भी दोषी होगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं. मैं सबसे अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें.

दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को संगीन और शर्मनाक बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल किए हैं. ये बेहद संगीन और शर्मनाक है. इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें. हम सब आपके साथ हैं. सभी संयम से काम लें.