बजट में कर बढ़ोतरी को लेकर पूर्व महापौर का विरोध, अब करेगी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री से चर्चा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 31, 2021

बजट में कर बढ़ोतरी के मामले में पूर्व महापौर व विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह जी गौड़ नेहाल ही में विरोध किया है। अब वह मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री से चर्चा करेगी। पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने भी निगम के आगामी बजट में बढ़ाये जा रहे करो का विरोध करते हुए कहा है कि हमारे कार्यकाल में हमने करो में कोई बढ़ोतरी ना करते हुए राजस्व बढाने के कार्य किये थे, लेकिन अब अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करते हुए व किसी से चर्चा किये बिना ये कर बढ़ोतरी की जा रही है जो न्यायसंगत नही है। जनता पहले ही कोरोना काल से झूझ रही है ऐसे में कर बढ़ोतरी ठीक नही है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व नगरीय प्रशाशन मंन्त्री भूपेंद्रसिंह जी चर्चा करेगी।

निगम द्वारा बढ़ाये जा रहे विभिन्न करो का विरोध करते हुए पूर्व महापौर व विधायक मालिनी गौड़ जी ने लिखा मुख्यमंत्री जी को पत्र-

बजट में कर बढ़ोतरी को लेकर पूर्व महापौर का विरोध, अब करेगी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री से चर्चा