UP में 20 मई से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई, सीएम योगी ने सुनाया फैसला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 16, 2021
yogi

उत्तरप्रदेश जुडी हाल ही में बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि उत्‍तरप्रदेश में 20 मई के बाद से बेसिक शिक्षा को छोड़कर अन्य सभी स्तर के शिक्षण संस्थानों में 20 मई, 2021 से ऑनलाइन क्‍लासेज़ शुरू होने जा रही हैं। इसका फैसला सीएम योगी ने अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की वर्चुअल बैठक में लिया है।

इसके अलावा इस बैठक में प्रदेश में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को सोमवार 24 मई, 2021 की सुबह 07 बजे तक बढ़ाने का फैसला भी हुआ है। सीएम योगी ने बताया है कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरतमन्दों के लिए कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन की व्यवस्था जारी रखी जाए।

आवश्यक एवं अनिवार्य सेवाओं को जारी रहने की छूट रहेगी। साथ ही बेसिक शिक्षा को छोड़कर, अन्य सभी स्तर के शिक्षण संस्थाओं में ऑनलाइन क्‍लासेज़ पर लगी पाबंदी 20 मई से खत्‍म होगी। बता दे, उत्तरप्रदेश में शैक्षणिक संस्‍थानों को पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए गए थे।

ऐसे में ऑनलाइन क्‍लासेज़ पर भी प्रतिबंध था। वहीं अब 20 मई के बाद से स्‍कूल और कॉलेज ऑनलाइन क्‍लासेज़ से पढ़ाई शुरू करेंगे हालांकि अभी ऑफलाइन क्‍लास आयोजित करने की आजादी नहीं होगी। इसके साथ ही बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।