एक पेड़ मां के नाम: सीएम धामी ने मां के साथ किया पौधारोपण, सोशल मीडिया छाया अभियान

Shivani Rathore
Published:

उत्तराखंड में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चल रहा है। पुष्कर धामी ने इसे लेकर अपनी मां के साथ पौधारोपण किया। सोशल मीडिया पर यह अभियान छाया है। यूजर्स सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट कर रहे हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में गुरु पूर्णिमा के मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम के तहत पौधारोपण किया। अपनी मां के साथ एमडीडीए के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिरकत की और उन्होंने राज्य की जनता से एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर पौधारोपण करने की अपील की। सीएम धामी की अपील का सपोर्ट करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जिसके बाद एक्स पर #Join EkPedMaaKeNaam ट्रेंड करने लगा।