‘एक पेड़ मां के नाम’..लोकसभा स्पीकर बिरला आज इंदौर में करेंगे वृक्षारोपण

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 9, 2024

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार 9 जुलाई को इंदौर में ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान में भाग लेंगे। वे सुबह 10.50 बजे बिजासन वन कैंप में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। उनके साथ मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी रहेंगे।

दोनों अतिथि बिजासन वन शिविर में पौधारोपण करेंगे। बिरला दोपहर 1.50 बजे नगर निगम के नये अटल परिषद हॉल में पार्षदों को संबोधित करेंगे और सदन की कार्यवाही और प्रश्नों की प्रस्तुति पर निर्देश देंगे। वे शाम 4.30 बजे रवीन्द्र नाट्यगृह में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। OM बिरला रात 8.10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. विधानसभा अध्यक्ष तोमर भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।