एक बार फिर दिखेगी विदेशी पर्यटकों की रौनक, सरकार ने किया वीजा का एलान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 7, 2021

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रफ़्तार देश में धीमी पड़ने लगी है। इसके साथ ही अब सरकार विदेशी पर्यटकों पर ध्यान केंद्रित करने जा रही है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि चार्टर्ड विमानों से भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को नए वीजा देने का काम 15 अक्तूबर से शुरू किया जाएगा। इसी तरह चार्टर्ड विमानों के बजाए दूसरे विमानों से भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को नए वीजा 15 नवंबर से दिए जाएंगे। हालांकि दोनों ही मामलों में विदेशी यात्रियों को कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करना होगा।

ALSO READ: T20 वर्ल्ड कप : मैदानी अंपायरों की टीम का ऐलान, इंदौर के नितिन मेनन शामिल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कोरोना वायरस की साप्ताहिक संक्रमण दर पिछले सप्ताह घटकर 1.68 पर आ गई। इससे पूर्व यह 5.86 फीसदी थी। महामारी की चुनौती अब भी कायम है। हमें अक्तूबर से दिसंबर तक तीन माह सतर्क रहना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोविड की चुनौती अब भी खत्म नहीं हुई है। कुछ हद तक हम कह सकते हैं कि हम दूसरी लहर को काबू में नहीं कर सके हैं। हमें लगातार प्रयास करना होंगे। हम अभी यह ना समझें की कोविड खत्म हो चुका है।

उन्होंने कहा कि, हमारे सामने कोविड की कई सारी चुनौतियां हैं और हमें उस पर काम करने की जरूरत है। हमें अभी भी कोविड व्यवहार को बनाए रखना है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार के करीब मामले दर्ज किए गए। आज भी देश में औसतन 20,000 मामले सामने आ रहे हैं।