एक बार फिर महंगाई से ढ़ीली होगी आम आदमी की जेब, घरेलू रसोई गैस के बढ़े दाम

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 25, 2021

नई दिल्ली। आम आदमी के लिए मुश्किलें दिन बा दिन बढ़ती ही जा रही है। जहां एक ओर पेट्रोल-डीजल से आम आदमी की जेब ढीली हो रही है तो वहीं दूसरी ओर अब रसोई गैस भी दम निकलने में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 फरवरी को घरेलू रसोई गैस के काम 25 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए।

आपको बता दे कि, फ़रवरी के महीने में यह तीसरी बार रसोई गैस के दाम बढ़े हैं। आम आदमी को जनवरी के मुकाबले 100 रुपए प्रति सिलेंडर अधिक चुकाने पड़ रहे हैं। साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 केजी के घरेलू सिलेंडर की कीमत 794 रुपए हो गई है। हालांकि पेट्रोल तथा डीजल के मोर्च पर गुरुवार को लगातार दूसरे दिन राहत रही और कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया। गौरतलब है कि, जनवरी से लगातार हो रही कीमतों में वृद्धि के बाद कुछ राज्यों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए पहुंच गई है। विपक्ष इस पर लगातार हंगामा कर रहा है।

बीते तीन महीनों का हिसाब लगाएं तो रसोई गैस 200 रुपए प्रति सिलेंडर महंगी हुई है। रसोई गैस की कीमतें बढ़ने का सिलसिला 1 दिसंबर से शुरू हुआ था और अब तक चार बाद कीमतें बढ़ाई जा चुकी हैं।

1 दिसंबर: 594 रुपए से बढ़कर 644 रुपए
1 जनवरी: 644 रुपए से 694 रुपए
4 फरवरी: 644 रुपए से 719 रुपए
15 फरवरी: 719 रुपए से 769 रुपए
25 फरवरी: 769 रुपए से 794 रुपए