MP

4 फ़रवरी को मालवा प्रान्त के कारसेवक व कार्यकर्ता विशेष ट्रेन से अयोध्या जाकर करेंगे रामलला के दर्शन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 2, 2024

दिनांक 4 फरवरी 2024 को मालवा प्रान्त के विविध संगठनो के चयनित कार्यकर्ता एवं कारसेवक अयोध्या जी में नवनिर्मित दिव्य-भव्य राममंदिर में रामलला के दर्शन हेतु विशेष ट्रेन से रवाना होंगे। रेल मंत्रालय द्वारा इसके लिए 4 दिन की ” आस्था-स्पेशल-ट्रेन ” की विशेष व्यवस्था की गयी है। इस ट्रेन में मालवा प्रान्त के 28 जिलों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद सहित कुल 23 संगठनों के 1450 कार्यकर्ता अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

यह ट्रेन 4 फ़रवरी को इन्दौर से सायं 4:15 पर ट्रेन प्लेटफार्म क्रमांक 6 से प्रस्थान करेंगी तथा उज्जैन, नागदा व रतलाम में रुककर वहां के कार्यकर्ताओं को लेकर झांसी -कानपुर-लखनऊ होते हुए अयोध्या जाएगी। 5 फरवरी को सायं 5:30 बजे यह ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी जहां उत्तर प्रदेश सरकार एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा सेवक पुरम में सभी के रुकने की व्यवस्था की गयी है। जिसके बाद दर्शनार्थी कार्यकर्ता 6 फरवरी को प्रातः 6:00 बजे नवनिर्मित राममंदिर में मंगल आरती में सम्मिलित होकर विशेष दर्शन करेंगे।

4 फ़रवरी को मालवा प्रान्त के कारसेवक व कार्यकर्ता विशेष ट्रेन से अयोध्या जाकर करेंगे रामलला के दर्शन

दर्शन के बाद 6 फरवरी को सायं 5:30 बजे इसी ट्रेन से सभी कार्यकर्ता अपने समूह के साथ पूरी यात्रा के दौरान ढोल मंजीरे बजाते हुए 7 फरवरी को सायं 4:30 पर उज्जैन तथा 7:30 तक इन्दौर वापस लौटेंगे। इन्दौर तथा रतलाम के डी आर एम इसके लिए स्टेशन पर मंच इत्यादि की व्यवस्था कर रहे हैं। आपको बता दें की इस ट्रेन की विशेष साज-सज्जा सेवा भारती द्वारा रेल्वे के सहयोग से की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सम्पूर्ण भारत के 41 प्रांतों से इसी प्रकार अलग अलग ट्रेनों से अलग अलग दिन कार्यकर्ताओं के अयोध्या दर्शन की व्यवस्था की गयी है।