Omicron : दिल्ली में ओमिक्रॉन का कहर, आज मिला दूसरा केस

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 11, 2021

Omicron : दिल्ली से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि दिल्ली में आज कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का एक और मामला सामने आया है। दरअसल, जिम्बाब्वे से आए यात्री की जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाई गई है।

बड़ी बात ये है कि शख्स की ट्रेवर्ल हिस्ट्री में साउथ अफ्रीका भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, इस शख्स को मिला कर अब तक भारत में इस वैरिएंट के 33 मामले सामने आ चुके हैं। अच्छी बात ये है कि इस वैरिएंट से अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई है।

Must Read : Omicron Alert : मुंबई में 2 दिन धारा 144, नए मरीजों की संख्या बढ़ी

गौरतलब है कि अब तक दिल्ली में विदेशों से आए लोगों में से 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। बताया जा रहा है कि इन सभी के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। ऐसे में अच्छी बात ये है कि अब तक 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं दो लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं।